विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2017

किसी भी शॉर्ट नोटिस पर हम युद्ध के लिए तैयार हैं : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ

धनोआ ने कहा कि वायुसेना देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

किसी भी शॉर्ट नोटिस पर हम युद्ध के लिए तैयार हैं : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना आज अपनी 85वीं सालगिरह मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों, और हेलीकॉप्टरों ने फ्लाई पास्ट किया. पहली बार नौ हॉक विमानों के अलावा सूर्यकिरण के साथ देसी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर की टीम 'ध्रुव' ने भी भी आसमान में अपनी कलाबाजियां दिखाईं. फ्लाई पास्ट की कमान सुखोई 30 एमके आई के हाथों में थी. इसके अलावा 4 जगुआर, 4 मिग-21 बाइसन, एक देसी तेजस, 4 मिग-29, टाइगर मोथ और हावर्ड जैसे पुराने विंटेज एयरक्राफ्ट ने भी उड़ान भरी. वायुसेना दिवस के मौके पर अपने संबोधन में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा है कि वायुसेना शॉर्ट नोटिस नोटिस पर भी युद्ध के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें : 85वां वायुसेना दिवस : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने इन शब्दों में दीं शुभकामनाएं...

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि पिछले साल पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सभी वायुसैनिक अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पिछले साल जनवरी में आतंकवादी सीमा पार कर भारत में घुस आए थे और उन्होंने वायुसेना स्टेशन पर हमला कर दिया था. इस दौरान सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और चार आतंकवादी मारे गए थे. धनोआ ने कहा कि वायुसेना देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

VIDEO :  हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों का फ़्लाई पास्ट
उन्होंने यह भी कहा कि वायुसेना बहुपक्षीय रणनीतिक क्षमताएं हासिल कर रही है और थल सेना तथा नौसेना के साथ मिलकर संयुक्त रूप से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com