विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2015

महिला विरोधी अपराध पर पीएम मोदी ने कहा, हमारा सर शर्म से झुक जाता है

महिला विरोधी अपराध पर पीएम मोदी ने कहा, हमारा सर शर्म से झुक जाता है
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए आज कहा कि 'हमारा सिर शर्म से झुक जाता है' और ऐलान किया कि संकट की स्थिति में महिलाओं की सहायता करने के लिए 'वन स्टॉप सेंटर' और 'मोबाइल हेल्पलाइनों' की स्थापना की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं महिलाओं के अदम्य साहस और उत्कृष्ट उपलब्धियों को सलाम करता हूं। आज, हम महिलाओं को हमारे विकास की यात्रा का समान एवं अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प फिर से दोहराते हैं।' उन्होंने कहा, 'जब हम महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं के बारे में सुनते हैं तो हमारे सर शर्म से झुक जाते हैं। हमें महिलाओं के खिलाफ हर तरह के भेदभाव और अन्याय को खत्म करने के लिए कंधे से कंधा मिला कर चलना होगा।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरी सरकार ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह भारत की प्रगति की हमारी परिकल्पना तथा हमारे सभी नागरिकों के लिए सम्मानपूर्ण जीवन एवं अवसर के केंद्र में है।' उन्होंने इस परिकल्पना को हकीकत में बदलने के लिए हर तरह के सहयोग का आह्वान करते हुए कहा, 'सरकार वन स्टॉप सेंटरों की स्थापना कर रही है जो हिंसा या दुर्व्‍यवहार का सामना करने वाली महिलाओं को सहायता, कानूनी सलाह तथा मनोवैज्ञानिक काउंसेलिंग मुहैया कराएंगे।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'सरकार एक मोबाइल हेल्पलाइन भी शुरू कर रही है ताकि महिलाएं काउंसलिंग तथा परामर्श संबंधी सेवाओं तक पहुंच के लिए 181 नंबर डायल कर उन्हें हासिल कर सकें।'

मोदी ने 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अदम्य साहस और उल्लेखनीय उपलब्धियों' को सलाम करते हुए कहा 'विभिन्न योजनाओं और पहलों के माध्यम से हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।'

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में व्यापक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और अटल पेंशन योजना आदि का जिक्र है जिनका महिलाओं को बड़ा लाभ होगा।

मोदी ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना बच्चियों के प्रति रूख में बदलाव लाने की एक कोशिश है, जिसमें उनकी शिक्षा पर जोर दिया गया है। इसी तरह सुकन्या समृद्धि योजना युवतियों की शिक्षा और विवाह में सहयोग मुहैया कराएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, महिला दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महिला विरोधी अपराध, PM Modi, Women's Day, International Women Day, PM Narendra Modi, Crime Against Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com