सुप्रीम कोर्ट ने ओएसए पर संज्ञान लिया है.
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट सेना में सहायक और निचली रैंक के कर्मियों से अफसरों द्वारा घरेलू और सेवक की तरह काम लेने के आरोप वाली याचिका पर भी सुनवाई करेगा. दरअसल वेबसाइट क्वेंट की पत्रकार पूनम अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आफिसियल सिक्रेट एक्ट लगाने के लिए गाइडलाइन जारी करने की मांग की है.
याचिका में कहा गया है कि सरकार इस एक्ट का दुरुपयोग कर रही है. पत्रकार पर ये एक्ट लगाना ना केवल मौलिक अधिकारों का हनन है बल्कि पत्रकारों की आजादी के खिलाफ भी है. याचिका में सेना में सहायक सिस्टम पर भी जांच कराने की मांग की गई है.
दरअसल पूनम अग्रवाल ने सेना के लांस नायक राय मैथ्यू का सहायक सिस्टम पर स्टिंग किया था. इसके बाद लांस नायक ने खुदकुशी कर ली थी. नासिक पुलिस ने पूनम के खिलाफ OSA के अलावा खुदकुशी के लिए उकसाने आदि का मामला दर्ज किया था. पूनम ने उनकी मौत की जांच की मांग भी की है.
याचिका में कहा गया है कि सरकार इस एक्ट का दुरुपयोग कर रही है. पत्रकार पर ये एक्ट लगाना ना केवल मौलिक अधिकारों का हनन है बल्कि पत्रकारों की आजादी के खिलाफ भी है. याचिका में सेना में सहायक सिस्टम पर भी जांच कराने की मांग की गई है.
दरअसल पूनम अग्रवाल ने सेना के लांस नायक राय मैथ्यू का सहायक सिस्टम पर स्टिंग किया था. इसके बाद लांस नायक ने खुदकुशी कर ली थी. नासिक पुलिस ने पूनम के खिलाफ OSA के अलावा खुदकुशी के लिए उकसाने आदि का मामला दर्ज किया था. पूनम ने उनकी मौत की जांच की मांग भी की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं