विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

वन रैंक वन पेंशन को लेकर 20 दिनों से अनशन पर बैठे पूर्व सैनिकों की कोई नहीं ले रहा सुध

वन रैंक वन पेंशन को लेकर 20 दिनों से अनशन पर बैठे पूर्व सैनिकों की कोई नहीं ले रहा सुध
अनशन पर बैठे पूर्व सैनिकों की तस्वीर
नई दिल्ली: सेना में 'वन रैंक वन पेंशन' की लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों के अनशन को 21 दिन हो चले हैं, लेकिन अभी तक भूख हड़ताल टूटने के आसार नहीं दिख रहे। हां, इतना जरूर हुआ है कि गुरुवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के बाद इन पूर्व सैनिकों को उम्मीद बंधी है कि आने वाले दो चार दिनों में कोई रास्ता निकल आएगा।

वैसे इन सैनिकों ने पहले ही साफ कर दिया है कि वन रैंक वन पेंशन को लेकर जो संसद में परिभाषा दी गई है उस पर कोई समझौता नहीं होगा और जब तक सरकार डेडलाइन का ऐलान नहीं करेगी, तब तक जंतर मंतर के साथ देशभर में प्रदर्शन जारी रहेगा।

सेना की ओर से 1965 और 1971 में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले कैप्टन दर्शन सिंह कहते हैं कि ये सरकार के लिए शर्म की बात है कि उसके सिपाही अपनी मांग को लेकर सड़क पर हड़ताल करने बैठे हैं, लेकिन हम क्या करें इसके सिवाय कोई चारा भी नही है।

वैसे सरकार अब इस धरने को जल्द से जल्द खत्म करने की फिराक में है, ताकि किसान के साथ जवान विरोधी जो उसकी छवि बन रही है उससे बचा जा सके। संभावना यह है कि सोमवार या मंगलवार को फिर से रक्षामंत्री की पूर्व सैनिकों के दल से मुलाकात होगी और वे इन्हें कोई ठोस भरोसा दे सकेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन रैंक वन पेंशन, पू्र्व सैनिकों की हड़ताल, भारतीय सेना, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, One Rank One Pension, Indian Army, Defence Minister Manohar Parrikar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com