विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2018

मेजर गोगोई पर होगा एक्शन, ड्यूटी छोड़कर होटल में महिला से मिलने का आरोप, मिल सकती है ये सजा

मेजर लीतुल गोगोई श्रीनगर के एक होटल में किसी महिला से मिलते देखे गए थे. ऑपरेशन एरिया में होते हुए भी वो ड्यूटी की जगह से दूर थे. इस पर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हुई.

मेजर गोगोई पर होगा एक्शन, ड्यूटी छोड़कर होटल में महिला से मिलने का आरोप, मिल सकती है ये सजा
सेना के मेजर लीतुल गोगोई की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गोगोई के ख़िलाफ़ अनुशासन की कार्रवाई होगी
उन पर स्थानीय लोगों से घुलने-मिलने का आरोप है
गोगोई श्रीनगर के एक होटल में किसी महिला से मिलते देखे गए थे
नई दिल्ली: कश्मीर में तैनात सेना के मेजर लीतुल गोगोई के ख़िलाफ़ अनुशासन की कार्रवाई होगी. उन पर स्थानीय लोगों से घुलने-मिलने का आरोप है. दरअसल मेजर लीतुल गोगोई श्रीनगर के एक होटल में किसी महिला से मिलते देखे गए थे. ऑपरेशन एरिया में होते हुए भी वो ड्यूटी की जगह से दूर थे. इस पर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हुई. उनके ख़िलाफ़ अनुशासन की कार्रवाई शुरू करने की सिफ़ारिश की गई है. मेजर गोगोई वही मेजर हैं जो पत्थरबाज़ी के दौरान सुरक्षित निकलने की कोशिश में एक शख़्स को जीप से बांधकर चर्चा में आए थे. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में मेजर गगोई की वरिष्ठता घटाने से लेकर नौकरी तक जा सकती है. इतना ही नहीं सजा तक संभव है.

मेजर लितुल गगोई मामले में सेना के वकील रहे मेजर एसएस पाण्डेय ने कहा कि अभी कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ही पूरी हुई है. इसके बाद सुममरी ऑफ एविडेंस होगा. उसके बाद अगर दोषी पाया जाता है तब जाकर कोर्ट मार्शल होगा. गगोई की सीनियोरिटी जा सकती है उसको बर्खास्त भी किया जा सकता है. सजा भी हो सकता है. इस पूरे कार्रवाई में तीन महीने से छह महीने लग सकते हैं.

आपको बता दें कि इस साल मई महीने में सेना ने मेजर नितिन लीतुल गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया था. गोगोई को 18 साल की एक युवती के साथ किसी होटल में घुसने की कोशिश करने के दौरान होटल स्टॉफ से कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उन्‍हें हिरासत में ले लिया गया था. इस मामले में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि यदि मेजर गोगोई ‘किसी अपराध’ के दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया तो दिया जाएगा उचित दंड जो बनेगा नजीर: बिपिन रावत

रावत ने कहा था, ‘यदि भारतीय सेना का कोई भी अधिकारी किसी भी अपराध का दोषी पाया जाता है तो हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘ यदि मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया है तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी. यह सजा एक मिसाल कायम करेगी.’जम्मू कश्मीर पुलिस पहले से ही 23 मई की घटना की जांच कर रही है जब मेजर गोगोई को उनके ड्राइवर और बडगाम की एक युवती के साथ पुलिस को सौंपा गया था. 

VIDEO: नेशनल रिपोर्टर : कश्‍मीर पर जनरल की ललकार पर सियासत
अधिकारियों ने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने गोगोई को महिला के साथ अंदर नहीं जाने दिया था. पिछले साल कश्मीर में अपने वाहन के बोनट पर एक नागरिक को बांधने के मेजर गोगोई के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com