Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत की यात्रा पर आईं मशहूर टीवी एंकर ओपरा विंफ्री गुरुवार को मथुरा पहुंची। यहां एक मंदिर में दर्शन के दौरान उनके बॉडीगार्ड ने एक कैमरामैन का कैमरा तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि बाद में ‘मां धाम’ (विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं के लिये संचालित आश्रय) गई। वहां सुबह आठ बजे से ही कडाके की ठंड़ में सभी महिलाओं को लॉन में बैठा कर शूटिंग की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, दो अमेरिकी सुरक्षागार्डों सहित दर्जन भर से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को ‘मां धाम’ से निकाल दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राम किशोर ने बताया कि दोनों ही स्थल शूटिंग के लिये प्रतिबंधित नहीं है, जबकि बांके बिहारी मंदिर आदि कुछ स्थानों पर शूटिंग में आपत्ति है तो वहां बिना इजाजत ऐसी शूटिंग नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके बाद ओपरा विनफ्रे की टीम शूटिंग के लिये आगरा रवाना हो गई।