पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने सोमवार को कहा कि अगले साल से केवल बीएस-6 वाहन ही उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि अभी देश में 20-22 प्रतिशत प्रदूषण इन वाहनों के कारण होता है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में बीएस-6 ईंधन मिलने लगा. अगले साल से जो गाड़ियां मिलेंगी वो BS6 ईधन को ही सपोर्ट करेंगी. पेरिफेरल वे का छोटा सा हिस्सा बचा है, बीस साल में जो बायपास नहीं बना था वो पूरा हो गया. आज 60 हजार ट्रक जो बिना काम के दिल्ली में वो अब दिल्ली के बाहर निकलते हैं ''
उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली में प्रदूषण नहीं है. दुनिया के अलग अलग देशों में कई तरह का प्रदूषण है. दिल्ली में जो एयर शील्ड में हरियाण, उत्तर प्रदेश, राजस्थान का हिस्सा आता है. आज प्रदूषण वाहनों से करीब 20-22% प्रदूषण होता है.
दिल्ली में बीएस-6 ईंधन मिलने लगा. अगले साल से जो गाड़ियां मिलेंगी वो BS6 ईधन को ही सपोर्ट करेंगी. पेरिफेरल वे का छोटा सा हिस्सा बचा है, बीस साल में जो बायपास नहीं बना था वो पूरा हो गया. आज 60 हजार ट्रक जो बिना काम के दिल्ली में वो अब दिल्ली के बाहर निकलते हैं @abpnewshindi
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 17, 2019
मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''प्रदूषण की समस्या सिर्फ दिल्ली में नहीं है, बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में भी है. मंत्री ने कहा कि प्रदूषण से लड़ना रोज का काम है लेकिन देश सुधार की दिशा में है. इसमें कमी आई है हम सुधार की दिशा में हैं. दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण बड़ी समस्या है दिल्ली के नजदीक के ईंट भट्टे बंद किए गए मेट्रो ने एक पेड़ के बदले पांच पेड़ लगाए, पेड़ों को ट्रांसप्लांट भी किया गया''
पौधे के साथ सेल्फी लेते नजर आए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, PM मोदी भी बोले- पौधे को पेड़ बनाओ
बता दें इससे पहले जावड़ेकर ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सेल्फी विंद सैपलिंग नाम से एक मुहिम को गति दी थी. उन्होंने लोगों से पेड़ लगाकर उसके साथ सेल्फी खींचकर #SelfieWithSapling हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर डालने के लिए कहा था. (इनपुट भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं