विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2017

आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई वारदात, शोपियां जिले के बातामदन गांव के निवासी मोहम्मद मकबूल खान के पैर में गोली लगी

आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर: संदिग्ध आतंकवादियों ने सोमवार को रात में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक नागरिक को गोली मार दी. इस हमले में वह घायल हो गया. आतंकियों ने रविवार को अनंतनाग जिले में एक दुकानदार की हत्या की थी.

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार शोपियां के बातामदन गांव में मोहम्मद मकबूल खान के पैर में गोली लगी. उन्होंने बताया कि खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

VIDEO : कश्मीर के लिए नए वार्ताकार

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने रविवार को उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के अरवानी इलाके में दुकान चलाने वाले शाकिर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: