प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
मादक पदार्थों का एक गिरोह चलाने में कथित संलिप्तता के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक और पंजाब निवासी दो व्यक्तियों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली क्षेत्रीय इकाई ने पंजाब के युवकों को मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले एक नेटवर्क का कल भंडाफोड़ किया था और एजेंसी ने तकरीबन 825 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया था।
नाइजीरियाई नागरिक का वीजा खत्म हो चुका है
उन्होंने कहा कि एनसीबी के अधिकारियों ने नाइजीरियाई की पहचान इफआई ओकाफॉर (36) के तौर पर की है जो कारोबारी वीजा पर भारत आया है और दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में किराए पर रहता है। उसका वीजा इस साल मई में खत्म हो गया था।
पंजाब के युवकों की शिनाख्त मुक्तसर रिमपू (35) और बलविंदर एस (35) के तौर पर हुई है। एनसीबी के जोनल निदेशक रोहित शर्मा ने दावा किया कि ओकाफॉर ने बताया कि चार साल पहले जब वह भारत आया था तब से वह मादक पदार्थां का कारोबार कर रहा है। वह सभी तरह के मादक पदार्थ का कारोबार करता है।
लंबे समय से तलाश में थी पुलिस
उन्होंने कहा कि तीनों को तब गिरफ्तार किया गया जब वे उत्तम नगर इलाके में 25 ग्राम हेरोइन की ऑकाफॉर से खरीद कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि ओकाफॉर पंजाबी युवकों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। पंजाबी युवक दिल्ली उससे प्रतिबंधित पदार्थ लेने आते थे।
उन्होंने कहा कि एजेंसी को इस बारे में खासतौर पर गुप्त सूचना मिली थी और वह पिछले दो महीने से ओकाफॉर की तलाश में थे। एनसीबी ने दावा किया है कि रिमपू ने बताया कि उसे पंजाब में उचित कीमत पर उच्च गुणवत्ता के मादक पदार्थ नहीं मिल रहे थे। इसलिए वह उन्हें दिल्ली से प्राप्त कर रहा था।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अधिकारियों ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली क्षेत्रीय इकाई ने पंजाब के युवकों को मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले एक नेटवर्क का कल भंडाफोड़ किया था और एजेंसी ने तकरीबन 825 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया था।
नाइजीरियाई नागरिक का वीजा खत्म हो चुका है
उन्होंने कहा कि एनसीबी के अधिकारियों ने नाइजीरियाई की पहचान इफआई ओकाफॉर (36) के तौर पर की है जो कारोबारी वीजा पर भारत आया है और दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में किराए पर रहता है। उसका वीजा इस साल मई में खत्म हो गया था।
पंजाब के युवकों की शिनाख्त मुक्तसर रिमपू (35) और बलविंदर एस (35) के तौर पर हुई है। एनसीबी के जोनल निदेशक रोहित शर्मा ने दावा किया कि ओकाफॉर ने बताया कि चार साल पहले जब वह भारत आया था तब से वह मादक पदार्थां का कारोबार कर रहा है। वह सभी तरह के मादक पदार्थ का कारोबार करता है।
लंबे समय से तलाश में थी पुलिस
उन्होंने कहा कि तीनों को तब गिरफ्तार किया गया जब वे उत्तम नगर इलाके में 25 ग्राम हेरोइन की ऑकाफॉर से खरीद कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि ओकाफॉर पंजाबी युवकों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। पंजाबी युवक दिल्ली उससे प्रतिबंधित पदार्थ लेने आते थे।
उन्होंने कहा कि एजेंसी को इस बारे में खासतौर पर गुप्त सूचना मिली थी और वह पिछले दो महीने से ओकाफॉर की तलाश में थे। एनसीबी ने दावा किया है कि रिमपू ने बताया कि उसे पंजाब में उचित कीमत पर उच्च गुणवत्ता के मादक पदार्थ नहीं मिल रहे थे। इसलिए वह उन्हें दिल्ली से प्राप्त कर रहा था।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मादक पदार्थ, नशे का सामान, ड्रग्स, पंजाब, नार्कोटिक्स विभाग, Narcotics Control Bureau, Punjab, Drugs