
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तराखंड में आज ही के दिन 16 जून की रात को करीब 8 बजे केदारनाथ में पहली बार बाढ़ आई थी, जिससे केदारनाथ और रामबाड़ा को काफी नुकसान पहुंचा था।
इसके बाद 17 जून की सुबह एक और सैलाब आया, जिसने केदारनाथ और रामबाड़ा को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। यहां की करीब 125 दुकानें और होटल बाढ़ में तबाह हो गए थे।
यही नहीं बाढ़ की वजह से भागीरथी नदी के किनारे 60 से ज्यादा घर भी गिर गए थे, वहीं गौरीकुंड, धारचुला, धरमा घाटी और कुमांऊ के कई इलाकों में नुकसान हुआ था।
सैलाब की वजह से नेशनल हाइवे नंबर 109 कई जगहों से टूट गया था, जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहतबचाव कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था, वहीं आज से लापता लोगों को मुआवजा दिए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के मुताबिक, उत्तराखंड के लोगों को कुल पांच लाख मिलेंगे।
मुआवजे के पांच लाख रुपयों में से डेढ़ लाख राज्य सरकार और साढ़े तीन लाख केंद्र सरकार देगी। बाकी राज्यों के लोगों को केंद्र से साढ़े तीन लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा वह जिन राज्यों के रहने वाले हैं, वहां की सरकारें अपनी ओर से भी मुआवजा देंगी।
उत्तराखंड सरकार ने कहा कि इन लोगों के परिवारों से एक हलफनामा भी लिया जाएगा, जिसमें ये लिखा होगा कि अगर लापता व्यक्ति मिल जाता है तो परिवार को मुआवजे की रकम लौटानी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड बारिश, उत्तराखंड बाढ़, उत्तराखंड राहत कार्य, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, Uttarakhand Rain, Uttarakhand Floods, Uttarakhand Relief Works, Kedarnath, Badrinath