इंफाल:
मणिपुर के थोउबल जिले में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए दो बम विस्फोटों में एक श्रमिक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने आज बताया कि रिमोट कंट्रोल संचालित बम रात तकरीबन पौने 12 बजे फटे। इसमें पंजाब से आए श्रमिक लाली कुमार (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घायलों को रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और निकटवर्ती पल्लेल पुलिस थाने के केन्द्रीय बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की तलाशी ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं