जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना के मेजर और बीएसएफ का जवान घायल

पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया

जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना के मेजर और बीएसएफ का जवान घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • पाक सेना की नापाक करतूत
  • लगातार तीसरे दिन किया सीजफायर का उल्लंघन
  • 10 दिन में 8 बार किया जा चुकी है उल्लंंघन
बालाकोटे :

जम्मू कश्मीर में सीमा रेखा के पास चौकियों और रिहायशी इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना के एक मेजर और बीएसएफ जवान घायल होने की जानकारी मिली है.अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका भारतीय बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सेना के एक मेजर और बीएसएफ के एक कांस्टेबल पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में घायल हो गये हैं. पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार देर रात को बालाकोटे सेक्टर के तारकुंडी अग्रिम क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की.'' अधिकारियों ने बताया कि दोनों को जम्मू के 166 सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है. 

जम्मू कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर

पिछले 10 दिनों में पाकिस्तान की सेना ने आठवीं बार गोलीबारी करने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. लोग डर की वजह से घरों के अंदर या फिर सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. सीमापार से गोलीबारी की सबसे अधिक छह वारदातों को करमाड़ा सेक्टर में अंजाम दिया है. इसके अलावा एक बार मनकोट और एक बार दिगवार सेक्टर में भी गोले दागे गए हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेना गोलीबारी की आड़ में आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाना चाहती है. इसके अलावा बैट हमलों को अंजाम देना चाहती है. सेना की सतर्कता के कारण वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पा रही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video:पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन