बुधवार को सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना, दिल्ली हिंसा पर नियम 193 के तहत लोकसभा में होगी चर्चा

कांग्रेस लंबे समय से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है और वह सदन की कार्यवाही बाधित कर रही है, लेकिन सरकार ने कहा था कि इस मुद्दे पर चर्चा होली के बाद ही होगी.

बुधवार को सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना, दिल्ली हिंसा पर नियम 193 के तहत लोकसभा में होगी चर्चा

बुधवार को लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर होगी चर्चा

खास बातें

  • लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर होगी चर्चा
  • कांग्रेस मध्यप्रदेश राजनीतिक संकट को सदन में उठा सकती है
  • नियम 193 के तहत दिल्ली हिंसा पर होगी चर्चा
नई दिल्ली :

दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में बुधवार को नियम 193 के तहत चर्चा होगी, चर्चा के बाद मतदान नहीं होगा. कांग्रेस लंबे समय से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है और वह सदन की कार्यवाही बाधित कर रही है, लेकिन सरकार ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा होली के बाद ही होगी. लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामे के कारण पीठासीन अधिकारी ने कांग्रेस के सात सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था. लोकसभा की बुलेटिन में कहा गया है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा सदस्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में हाल में पैदा हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा शुरू करेंगे.

उद्दंड आचरण के लिए कांग्रेस के सात सांसद शेष संसद सत्र के लिए निलंबित

इसके अलावा कांग्रेस मध्य प्रदेश संकट को भी उठा सकती है, जबकि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि भाजपा द्वारा किराए पर लिए गए चार्टर्ड विमानों से बागी विधायकों को बेंगलुरू ले जाया गया. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द एयरक्राफ्ट अमेंडमेंड बिल, 2020 को चर्चा और पारित करने के लिए पेश करेंगे. लोकसभा में स्वास्थ्य और विदेश मंत्रालय सहित तीन मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर भी चर्चा हो सकती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली हिंसा मामले पर संसद में हंगामा के बाद सरकार सदन में चर्चा को तैयार



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)