एरिना से स्ट्रैचर पर जातीं विनेश फोगट
नई दिल्ली:
जब देश रियो ओलिंपिक में पहला पदक मिलने की खुशी मना रहा है, ऐसे में रियो में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक की साथी विनेश फोगट, जो क्वार्टरफाइनल का मैच घायल होने की वजह से स्ट्रैचर पर छोड़ कर गईं, को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर अच्छे शब्द सुनने को मिले.
21 वर्षीय फोगट, जिनसे देश को पदक जीतने की पूरी उम्मीद थी, को मांसपेशी को चोट लग गई और मैच के बीच में छोड़ कर जाना पड़ा था. भारतीय खेल अधिकारियों का कहना है कि चोट से उबरने में उन्हें करीब एक हफ्ते का समय लगेगा.
सुबह एक ट्वीट के जरिए विनेश फोगट ने अपनी पीड़ा व्यक्त थी थी. विनेश फोगट के ट्वीट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जो ट्विटर पर शिकायत मिलने के बात मदद के लिए अकसर चर्चा में रहती हैं, ने दिल जीत लेने वाले शब्द कहे.
बता दें कि फोगट को कुश्ती के 48 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दाहिने घुटने पर चोट लग गई थी. उनका मुकबला चीन की पहलवान सुन यानन से चल रहा था.
जब विनेश फोगट को स्ट्रैचर पर एरिना से ले जाया जा रहा था तब मौजूद दर्शकों से उनका पूरे उत्साह के साथ अभिनंदन किया. उनकी प्रतिद्वंद्वी रही चीन की पहलवान सुन ने खेल भावना को अच्छा प्रदर्शन करते हुए उनके साथ बाहर तक आईं और उनका बैग उठाने के लिए भी प्रयास किया.
भारतीय दल के अधिकारी राकेश गुप्ता ने कहा कि उनकी हड्डी में कोई चोट नहीं आई है. केवल दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट है. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें पूरी तरह से अपने पैरों पर चलने के लिए कम से कम दो-तीन दिन और लगेंगे. तब तक उन्हें किसी सहारे के साथ चलना होगा.
21 वर्षीय फोगट, जिनसे देश को पदक जीतने की पूरी उम्मीद थी, को मांसपेशी को चोट लग गई और मैच के बीच में छोड़ कर जाना पड़ा था. भारतीय खेल अधिकारियों का कहना है कि चोट से उबरने में उन्हें करीब एक हफ्ते का समय लगेगा.
सुबह एक ट्वीट के जरिए विनेश फोगट ने अपनी पीड़ा व्यक्त थी थी. विनेश फोगट के ट्वीट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जो ट्विटर पर शिकायत मिलने के बात मदद के लिए अकसर चर्चा में रहती हैं, ने दिल जीत लेने वाले शब्द कहे.
If I tel u that I m ok it wud b lying to myself n all of u. Right nw I m hurt; both physically and mentally. I ll recover soon. Thank u all
— Vinesh Phogat (@phogat_vinesh) August 17, 2016
बता दें कि फोगट को कुश्ती के 48 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दाहिने घुटने पर चोट लग गई थी. उनका मुकबला चीन की पहलवान सुन यानन से चल रहा था.
Vinesh - You are our daughter. @indiainbrazil is your family. Ask for anything you require. https://t.co/I3Y4axejq6
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 18, 2016
जब विनेश फोगट को स्ट्रैचर पर एरिना से ले जाया जा रहा था तब मौजूद दर्शकों से उनका पूरे उत्साह के साथ अभिनंदन किया. उनकी प्रतिद्वंद्वी रही चीन की पहलवान सुन ने खेल भावना को अच्छा प्रदर्शन करते हुए उनके साथ बाहर तक आईं और उनका बैग उठाने के लिए भी प्रयास किया.
भारतीय दल के अधिकारी राकेश गुप्ता ने कहा कि उनकी हड्डी में कोई चोट नहीं आई है. केवल दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट है. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें पूरी तरह से अपने पैरों पर चलने के लिए कम से कम दो-तीन दिन और लगेंगे. तब तक उन्हें किसी सहारे के साथ चलना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रियो ओलिंपिक, रियो ओलंपिक 2016, विनेश फोगट, महिला पहलवान, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Rio Olympic, Vinesh Phogat, Woman Wrestler, Foreign Minister Sushma Swaraj