तैयार है भारत का सबसे शक्तिशाली युद्धपोत : देखिए तस्वीरें

तैयार है भारत का सबसे शक्तिशाली युद्धपोत : देखिए तस्वीरें

मुंबई:

बुधवार को भारतीय नौसेना अपने नए और ताकतवर युद्धपोत आईएनएस कोच्चि को सबके सामने लेकर आया। 7500 टन के कोच्चि को मुंबई के मज़गांव डोक पर बनाया गया है और यह अपनी श्रेणी में दुनिया की सबसे बड़े जहाज़ों में से एक है जो आधुनिक हथियार और सेंसर से लैस है।

कोच्चि के सबसे दमदार सेंसर में इज़राइल का बना हुआ MF-STAR रडार है जो टार्गेट को कई सौ किलोमीटर की दूरी से ही ट्रैक कर लेता है। कोच्चि, भारत में बना कोलकाता श्रेणी का दूसरा युद्धपोत है।
 

7500 टन युद्धपोत की लागत 3900 करोड़ है और इसे मुंबई के मज़गांव डॉक पर बनने में 10 साल लगे हैं।
 
जहाज़ को आधिकारिक स्वीकृति देने से पहले कोच्चि के SRGM की टेस्टिंग भी की गई
 
आगे की तरफ है कोच्चि का 76 एमएम सुपर रैपिड गन माउंट, साथ ही इसके ऊपर नज़र आ रहा है इज़राइल में बना MF-STAR रडार
 
कोच्चि का ब्रिज
 
कोच्चि के ब्रिज से RBU-6000 एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर, बराक मिसाइल साइलो और मैन गन दिखाई दे रही है
 
युद्धपोत कोच्चि का मशीनरी कंट्रोल रूम (MCR)
 
यहां कोच्चि का क्रू आराम फरमाता है
 
390 अफसर और कर्मचारियों के लिए ऑटोमैटिक डोसा मेकर
 
कोच्चि का आदर्श वाक्य 'Armed to conquer' - जीतने के लिए सशस्त्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com