पाकिस्तान में गलती से गिरी मिसाइल (Indian Missile in Pakistan) पर सरकार ने संसद में बयान दिया है. जिसमें कहा गया कि हमारा- 'मिसाइल सिस्टम भरोसेमंद' है और इस मामले की 'उच्च स्तरीय जांच के आदेश' दिए गए हैं. पाकिस्तान ने हाल ही में भारत पर उसके एयरस्पेस का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर भारत की तरफ से आया ऑब्जेक्ट खानेवाल जिले में जा गिरा. जिस पर आज रक्षामंत्री की तरफ से बयान दिया गया.देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने राज्यसभा में कहा, ‘इस घटना को सरकार ने बहुत ही गंभीरता से लिया है. इसके लिए एक औपचारिक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कथित दुर्घटना का सटीक कारण जांचने के बाद ही पता चल पाएगा.
राजनाथ ने कहा, मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इस घटना के संदर्भ में ऑपरेशंस, मैंटेनेंस और इंट्रक्स के लिए स्टैंडर्ड प्रोसिडिंग की भी समीक्षा की जाएगी.' उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी तरह की कमी पाई जाती है तो इसे तत्काल दूर किया जाएगा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एक मिसाइल के ‘अचानक चल जाने' के बारे में संसद में दिए गए जवाब को अपूर्ण और अपर्याप्त बताते हुए खारिज कर दिया है. उन्होंने घटना की संयुक्त जांच की मांग दोहराई. पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि इस घटना के परिणामस्वरूप एक ‘बड़ी आपदा' हो सकती थी. कुरैशी ने 9 मार्च को भारत से मिसाइल दागे जाने के साथ-साथ 22-23 मार्च को पाकिस्तान द्वारा आयोजित किए जा रहे इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद के बारे में विस्तार से बात की.
कुरैशी ने कहा, यह पाकिस्तान को संतुष्ट करने के लिए काफी नहीं है. मैं इसे खारिज करता हूं और संयुक्त जांच की मांग करता हूं.' कुरैशी ने कहा, यह बेहद गैरजिम्मेदाराना हरकत थी और दिया गया जवाब भी उतना ही गैर जिम्मेदाराना है.'
VIDEO: "हिजाब अनिवार्य प्रथा नहीं": कर्नाटक हाइकोर्ट ने मुस्लिम लड़कियों की याचिका खारिज की | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं