विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

भारत में Omicron की रफ्तार तेज, 24 घंटे में दर्ज हुए 552 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,623

omicron case update : महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,009 और दिल्ली में 513 मरीज हैं.

भारत में Omicron की रफ्तार तेज, 24 घंटे में दर्ज हुए 552 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,623
इस वेरिएंट को अब तक 1,409 मरीज मात दे चुके हैं.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी काफी तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 552 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 3,623 हो गई है. यह आंकड़ा शनिवार को 3,071 था. वहीं, इस वेरिएंट को अब तक 1,409 मरीज मात दे चुके हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,009 और दिल्ली में 513 मरीज हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर कर्नाटक में 441, चौथे नंबर पर राजस्थान में 373 और पांचवें नंबर पर केरल में 333 ओमिक्रॉन के मरीज हैं. 

इन पांच राज्यों के अलावा, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 185, हरियाणा में 123, तेलंगाना में 123, उत्तर प्रदेश में 113, ओडिशा में 60, आंध्र प्रदेश में 28, पंजाब में 27, पश्चिम बंगाल में 27, गोवा में 19, असम में 9, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, अंडमान निकोबार में 3, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, पुड्डुचेरी में 2, छत्तीसगढ़ में 1 हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणिपुर में 1 मामले दर्ज किए गए हैं.

सुबह 5 से रात 11 तक बाहर निकलने पर बैन, महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में उछाल के बाद कड़ी पाबंदियां

ओमिक्रॉन से महाराष्ट्र में 439 और दिल्ली में 57 मरीज मात दे चुके हैं. वहीं कर्नाटक में 26 और राजस्थान में 208 लोग ओमिक्रॉन से ठीक हो चुके हैं. केरल में 93, गुजरात में 160, तेलंगाना में 47, तमिलनाडु में 185 और हरियाणा में ओमिक्रॉन के 92 लोग ठीक हुए हैं. ओडिशा में 5, उत्तर प्रदेश में 6 और आंध्र प्रदेश में 9 लोग ठीक हुए हैं.

सुप्रीम कोर्ट के चार जज हुए कोविड पॉजिटिव, रजिस्ट्री के 150 कर्मचारी भी क्वारंटीन 

पश्चिम बंगाल में 10, गोवा में 19, असम में 9 और मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के 9 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. उत्तराखंड में 5 और मेघालय में 3 लोग ठीक हुए हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 हैं.

सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना से संक्रमित, रजिस्‍ट्री के 150 कर्मचारी भी क्‍वारंटीन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com