
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विभिन्न एग्जिट पोल द्वारा की गई भविष्यवाणियों को खारिज करते हुए उन्हें ‘अच्छा टाइम पास’ बताया है।
उमर ने ट्विटर पर लिखा, सिर्फ एक ही एग्जिट पोल महत्व रखता है, और वह शुक्रवार को आना है (लोकसभा चुनाव के नतीजे इस दिन आने हैं), बाकी सब तो समय बिताने का जरिया हैं। उमर दरअसल विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा कल प्रसारित किए गए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें 2014 लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की जीत के संकेत दिए गए थे।
किसी राज्य विशेष में दलों द्वारा जीते जाने वाली लोकसभा सीटों की संभावित संख्या में दो सर्वेक्षणों के बीच भारी अंतर को देखते हुए उमर ने ओपीनियन पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।
राजस्थान का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा : तो एक चैनल राजस्थान में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देता है और दूसरा चैनल उन्हें 14 सीटें देता है। क्या ये चैनल एक ही चुनाव को कवर कर रहे हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं