विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

अब राहुल गांधी को सौंप दें कांग्रेस की जिम्मेदारी : उमर अब्दुल्ला

अब राहुल गांधी को सौंप दें कांग्रेस की जिम्मेदारी : उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस में राहुल गांधी को पार्टी में पूरी जिम्मेदारी दिए जाने की बढ़ती मांग के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी गुरुवार को इस मामले में देरी को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने राहुल को बागडोर सौंपे जाने की वकालत करते हुए कहा कि पार्टी के उपाध्यक्ष को अब बड़ी जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए।

उमर ने ट्विटर पर लिखा, "क्या कांग्रेस राहुल का पद जल्द बढ़ाए जाने की कहानियां बना-बनाकर थकी नहीं है? ये कहानियां पढ़ते-पढ़ते अब वर्षों हो गए हैं। अब बस यह काम कर डालिए और उन्हें अपने बूते आगे बढ़ने दीजिए।"

नेकां नेता का यह बयान उस वक्त आया है, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल को इस माह के आखिर में पार्टी अध्यक्ष बनाया जाएगा।

लगातार ऐसी अटकलें लगाई जाती रही हैं कि राहुल पार्टी अध्यक्ष व अपनी मां सोनिया गांधी के कंधों से अब यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने जा रहे हैं। सोनिया करीब 18 वर्षों से पार्टी की कमान संभाल रही हैं।

कुछ कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि राहुल को पार्टी की बागडोर अपने हाथ में ले लेनी चाहिए, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस, Rahul Gandhi, Omar Abdullah, Congress