विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2020

हैदराबाद का मोस्ट वांटेड चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा. बीटेक की पढ़ाई छोड़ बन गया सेंधमार

विनोद कुमार ने वर्ष 2014 से 2019 के बीच चोरी और सेंधमारी की करीब 42 वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने उसे कई बार पकड़ा भी, लेकिन उसने जरायम की दुनिया को नहीं छोड़ा.

हैदराबाद का मोस्ट वांटेड चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा. बीटेक की पढ़ाई छोड़ बन गया सेंधमार
पुलिस ने के पास से 19 लाख रुपये के गहने औऱ नकद बरामद किए
हैदराबाद:

तेलंगाना पुलिस (Telangana Police)ने ताबड़तोड़ चोरी कर दहशत कायम करने वाले मोस्ट वांटेड (Most Wanted) सेंधमार नेनावत विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 19 लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी बरामद की गई है. विनोद बीटेक की पढ़ाई छोड़ चोरी करने लगा था और कुछ ही सालों में वह कुख्यात हो गया.

यह भी पढ़ें- देश के मोस्टवांटेड कार चोर से सांठगांठ के आरोप में कांग्रेस की महिला विधायक गिरफ्तार

हैदराबाद (Hyderabad)  पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner)अंजनी कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने मोस्ट वांटेड सेंधमार नेनावत विनाद कुमार उर्फ अखिलेश और उसके साथ कात्रावत राजेश को पकड़ा है. उन्हें हाल ही में चोरी की आठ वारदातों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास 17 लाख रुपये कीमत का 35 ग्राम सोना और करीब सवा लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. हालांकि हैदराबाद में सेंधमारी के सबसे बड़े गिरोह का एक गुर्गा शकील अभी फरार है.

आरोपी विनोद कुमार रंगारेड्डी जिले के अमंगल मंडल का रहने वाला है औऱ फिलहाल बालापुर में रह रहा था. उसने बीटेक की पढ़ाई छोड़कर अपराध करने शुरू कर दिए.जब्त आभूषणों को चारमीनार पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. फरार अपराधी को भी गिरफ्त में लेने के प्रयास जारी हैं.

पांच साल में 42 वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार के अनुसार, विनोद कुमार ने वर्ष 2014 से 2019 के बीच चोरी और सेंधमारी की करीब 42 वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने उसे कई बार पकड़ा भी, लेकिन उसने जरायम की दुनिया को नहीं छोड़ा. उसे 2015, 2017 और 2019 में तीन बार गिरफ्तार किया गया, लेकिन हर बार जमानत मिलने के बाद वह चोरियां करने लगा. इस बार जनवरी 2020 में उसकी रिहाई हुई. इसके बाद उसने हैदराबाद और रचकोंडा कमिश्नरी के इलाके में आठ वारदातों का अंजाम दिया. उसके साथी राजेश और शकील भी इसमें शामिल थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com