यह ख़बर 26 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ओडिशा में छात्रा ने पेंसिल, कॉपी न मिलने पर जान दे दी

भुवनेश्वर:

ओडिशा में पेंसिल, कॉपी न दिए जाने से नाराज 14-वर्षीय स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा के माता-पिता ने उसे पेंसिल, कॉपी और पढ़ाई के लिए दूसरी जरूरी चीजें दिलवाने में असमर्थता व्यक्त की थी।

राजधानी भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर दूर गंजम जिले के अस्का कस्बे में रहने वाली छात्रा अपने माता-पिता से पढ़ाई से संबंधित जरूरी चीजें खरीदने के लिए पैसे मांग रही थी। बीते 23 जून को स्कूल खुलने के साथ ही उसे कक्षा सात में दाखिला मिला था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, उसके अभिभावकों ने कहा कि रुपये के प्रबंध के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए। रुपये मिलने में हो रही देर से परेशान छात्रा ने बुधवार को घर पर अपने ऊपर किरोसीन डालकर आग लगा ली। घटना के समय उसके अभिभावक घर पर नहीं थे।

अधिकारी ने बताया, उसका शरीर 50 प्रतिशत जल चुका था। पड़ोसियों ने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। लड़की के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं और हाल ही में पक्षाघात का शिकार हो जाने की वजह से परिवार के लिए आजीविका कमाने में अक्षम हैं। मां दूसरे घरों में काम करती हैं। दंपति के तीन और बच्चे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com