विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2020

बिना किसी सरकारी मदद के पिछले 75 सालों से बच्चों को फ्री में पढ़ा रहा है ये बुजुर्ग

बार्टांडा सरपंच ने बताया, "वह (बुजुर्ग शख्स) पिछले 75 साल से पढ़ा रहे हैं. उन्होंने किसी भी तरह की सरकारी सहायता से इनकार कर दिया क्योंकि पढ़ाना उनका जुनून है."

बिना किसी सरकारी मदद के पिछले 75 सालों से बच्चों को फ्री में पढ़ा रहा है ये बुजुर्ग
75 सालों से पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ा रहा बुजुर्ग
नई दिल्ली:

शिक्षा (Education) को बच्चों के भविष्य की नींव माना जाता है और आज के समय में शिक्षित होना बहुत जरूरी है. हर तबके के बच्चों को उचित शिक्षा उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकारें भी तमाम तरह की योजनाएं चलाती हैं. इस बीच, ओडिशा का एक मामला सामने आया, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति कई सालों से बच्चों को फ्री में पढ़ा (Free Teaching) रहा है. ओडिशा (Odisha) के जाजपुर में एक वृद्ध शख्स बिना किसी सरकारी मदद के पड़े के नीचे बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं. वह पिछले 75 सालों से बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बार्टांडा सरपंच ने बताया, "वह (बुजुर्ग शख्स) पिछले 75 साल से पढ़ा रहे हैं. उन्होंने किसी भी तरह की सरकारी सहायता से इनकार कर दिया क्योंकि पढ़ाना उनका जुनून है. हालांकि, हमने ऐसी सुविधा का निर्माण करने का फैसला किया है, जहां वह बच्चों को आराम से पढ़ा सके." 

लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ाने के लिए एक इनोवेटिव मुहिम, फ्री में पढ़ा रहे हैं युवा अधिकारी

बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से स्कूल बंद हैं. इस संकट की घड़ी में कई ऐसे वाक्ये सामने आए, जिसमें लोग एक-दूसरे की मदद करते हुए दिखे हैं. स्कूल बंद होने और ऑनलाइन क्लास लेने में असमर्थ होने की वजह से कुछ लोगों ने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. 

वीडियो: नक्सलियों ने जला दिए स्कूल लेकिन जलती रही शिक्षा की लौ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आतिशी 21 सितंबर को लेंगी दिल्ली CM पद की शपथ, LG ने राष्ट्रपति को भेजा प्रस्ताव
बिना किसी सरकारी मदद के पिछले 75 सालों से बच्चों को फ्री में पढ़ा रहा है ये बुजुर्ग
राजनीति में परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को खोखला किया : डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
Next Article
राजनीति में परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को खोखला किया : डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com