भुवनेश्वर:
उड़ीसा में भले ही जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिले में पानी कम हो गया है लेकिन अभी भी लोग फंसे हुए हैं। सरकार से हेलीकॉप्टर की मदद से खाने के पैकेट फेंकना बंद कर दिया है और सीधे फंसे हुए लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। बाढ़ की वजह से पिछले चार हफ्तों के दौरान 81 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ की वजह से एक लाख घरों को नुकसान पहुंचा है। फसले बर्बाद हो गई हैं। केंद्र की दो टीमों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और आज वो अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौपेंगी। राज्य सरकार के मुताबिक उड़ीसा में आई बाढ़ से करीब 3165 करोड़ का नुकसान हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उड़ीसा, बाढ़, 81 लोग मरे