विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

कांग्रेस ने ओडिशा इकाई के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की

कांग्रेस ने अपनी ओडिशा इकाई के लिए बुधवार को 12 उपाध्यक्षों और 20 महासचिवों समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की.

कांग्रेस ने ओडिशा इकाई के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की
46 नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने अपनी ओडिशा इकाई के लिए बुधवार को 12 उपाध्यक्षों और 20 महासचिवों समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं गणेश्वर बहेरा, संतोष सिंह सलूजा और सुरेश महापात्र समेत कई 12 नेता उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. किशोर चंद पटेल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही, 46 नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है. निरंजन पटनायक ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com