ओडिशा: ढेंकनाल में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, महिला ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर की मौत

बिरासल एयरस्ट्रिप पर ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर एयरक्राफ्ट के साथ हुए हादसे में एक महिला ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई है.

ओडिशा: ढेंकनाल में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, महिला ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर की मौत

बिरासल एयरस्ट्रिप पर हुआ है हादसा, दो लोगों की मौत.

खास बातें

  • ढेंकनाल में ट्रेनर एयरक्राफ्ट के साथ हुआ हादसा
  • हादसे में महिला ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर की मौत
  • मौके पर पहुंची जांच टीम, फिर होगा पोस्टमार्टम
ढेंकनाल, ओडिशा:

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सोमवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. यहां पर एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में महिला ट्रेनी पायलट और एयरक्राफ्ट के इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह ट्रेनिंग बिरासल एयरस्ट्रिप के GATI (Government Aviation training Institute) पर हो रही थी. 

यह टू-सीटर एयरक्राफ्ट Cessna मॉडल का था. यह हादसा सुबह  6.30 से 6.45 के बीच हुआ बताया जा रहा है. इस एयरक्राफ्ट ने एयरस्ट्रिप से उड़ान भरी थी. लेकिन माना जा रहा है कि उड़ान भरने के बाद ही इसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गई थी क्योंकि टेक-ऑफ के थोड़ी देर बाद ही यह हादसा हुआ. 

हादसे में महिला ट्रेनी पायलट अनीस फातिम और उनके इंस्ट्रक्टर पायलट संजीब कुमार झा की मौत हुई है. उन्हें हादसे के बाद कामाख्या नगर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जांच की एक टीमे हादसे की जगह पर जांच कर रही है, जिसके बाद उनके शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.