विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

एनएसजी की महिला कमांडो आतंकियों से दो-दो हाथ करने को तैयार

एनएसजी की महिला कमांडो आतंकियों से दो-दो हाथ करने को तैयार
एनएसजी कमांडो (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एनएसीजी की महिला कमांडो भी आतंकियों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं और जरूरत हुई तो उन्हें भी एंटी-टेरेरिस्ट ऑपरेशन में तैनात किया जा सकता है। यह कहना है एनएसजी के डीजी आरसी तायल का।

एनएसजी के 31वें स्थापना दिवस के मौके पर डीजी ने कहा कि गुरदासपुर हमले के दौरान पंजाब पुलिस ने आतंकियों का बेहतर तरीके से मुकाबला किया था। इसलिए एनएसजी को ऑपरेशन में नहीं भेजा गया था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कमांडो को ट्रेनिंग के साथ-साथ रियल एक्शन में भी भाग लेना बेहद जरूरी है।

ब्लैक-कैट कमांडो ने किया कौशल प्रदर्शन
इस मौके पर मानेसर स्थित ऑपरेशन हेडक्वार्टर में एनएसजी के ब्लैक-कैट कमांडो ने एंटी हाईजैंकिग और एंटी-हॉस्टेज परिस्थिति से निपटने का कौशल दिखाया। समारोह के मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू थे। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो ने दिखाया कि अगर आतंकवादी किसी अस्पताल पर हमला कर मरीजों को बंधक बना लेते हैं तो कैसे इस मुश्किल परिस्थिति से निपटा जा सकता है। साथ ही अगर आतंकी किसी प्लेन को हाईजैक कर लेते हैं तो कमांडो ऑपरेशन कैसे आंतिकियों को नेस्तनाबूत कर देते हैं।

वीवीआईपी सुरक्षा में महारत ब्लैक कैट कमांडो ने मॉक-ड्रिल के जरिए दिखाया कि नक्सल प्रभावित इलाके में एक नेता पर मीडिया कर्मियों की आड़ में एक आतंकी के हमले से कैसे बचाया जाता है। इस मौके पर एनएसजी के ट्रेन्ड  कुत्तों की K-9 ब्रिगेड ने दिखाया कि वे भी अपने कमांडो के साथ किसी भी तरह से कम नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com