विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

NPPA ने डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों की 15 दवाओं की कीमतें तय कीं

जो कंपनियां यह दवाएं बना रही हैं उन्हें राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण की सिफारिशों के अनुसार नए खुदरा मूल्य तय करने होंगे

NPPA ने डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों की 15 दवाओं की कीमतें तय कीं
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने मधुमेह (Diabetes) समेत विभिन्न बीमारियों के इलाज में उपयोग होने वाली 15 दवाओं के खुदरा मूल्य की सीमा तय की है. एनपीपीए ने मंगलवार को कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह में बैठक के बाद कीमतें निर्धारित की गई हैं. जो कंपनियां ये दवाएं बना रही हैं, उन्हें एनपीपीए की सिफारिशों के अनुसार नए खुदरा मूल्य तय करने होंगे. प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा, ‘‘एनपीपीए ने 24 मार्च को हुई प्राधिकरण की 96वीं बैठक में किए गए निर्णय के आधार पर औषधि (कीमत नियंत्रण आदेश), 2013 के तहत 15 दवाओं के खुदरा मूल्यों को निर्धारित किया है.''

मूल्य निर्धारण के तहत एसोसिएटेड बायोटेक, डेल्स लैबोरेटरीज की बनाई और विपणन की जाने वाली मेटफॉर्मिन के साथ टेनेलिग्लिप्टिन टैबलेट (Metformin + Teneligliptin) की कीमत 7.14 रुपये प्रति टैबलेट तय की गई है. इसी तरह, डैपाग्लिफ्लोजिन के साथ मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (Metformin hydrochloride with dapagliflozin) टैबलेट का खुदरा मूल्य 10.7 रुपये प्रति टैबलेट तय किया गया है. इन दोनों दवाओं का उपयोग डायबिटीज के इलाज के लिए किया जाता है.

इसके अलावा, एनपीपीए ने जिन अन्य दवाओं के मूल्य तय किए हैं उनमें ह्यूमन नॉर्मल इम्युनोग्लोबुलिन, मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट आदि दवाएं शामिल हैं.

प्राधिकरण ने कहा है कि दवा बनाने वाली कंपनियां नियामक को एकीकृत औषधि डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली (IPDMS) के जरिए कीमत सूची जारी करेंगी और उसकी एक प्रति राज्य औषधि नियंत्रक और डीलरों को सौंपेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com