विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

अब भारत के पास 5000 किलोमीटर तक की मिसाइल मारक क्षमता, अग्नि-5 का परीक्षण सफल

अब भारत के पास 5000 किलोमीटर तक की मिसाइल मारक क्षमता, अग्नि-5 का परीक्षण सफल
सोमवार को अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण सफल रहा.
नई दिल्ली: लंबी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल अग्नि-5 का ओडिशा के अब्दुल कलाम आइलैंड में आज सफल परीक्षण किया गया. यह परीक्षण मिसाइल की पूरी मारक क्षमता के साथ किया गया.

परीक्षण में सभी राडार और ट्रैकिंग सिस्टम ने मिसाइल के प्रदर्शन से जुड़े अलग-अलग मापदंडों की निगरानी की गई और पाया गया कि इसने अपने सभी लक्ष्य कामयाबी से पूरे किए हैं. इस सफल परीक्षण से देश में स्वदेशी मिसाइल निर्माण की क्षमता में इजाफा हुआ है. यह इस मिसाइल का चौथा टेस्ट था जो कि पूरी तरह सफल रहा.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अग्नि-5 के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और वैज्ञानिकों को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अग्नि-5 का सफल परीक्षण देश की रणनीतिक क्षमता में काफी मजबूती लाएगा.

गौरतलब है कि 5000 किलोमीटर तक सटीक वार करने वाली अग्नि-5 की ज़द में अब उत्तरी चीन के शहरों के साथ पूरा एशिया आ जाएगा

सेना में शामिल होने से पहले इसके और दो तीन टेस्ट किए जाएंगे फिर इसका उत्पादन होगा. जरूरत पड़ने पर इसकी रेंज 5000 से अधिक भी बढ़ाई जा सकती है . अमेरिका,रूस, फ्रांस,चीन और ब्रिटेन के बाद भारत छठा देश है जिसके पास इस रेंज की मिसाइल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अग्नि-5 मिसाइल, सफल परीक्षण, 5000 किलोमीटर की मारक क्षमता, ओडिशा, सतह से सतह पर हमला, डीआरडीओ, Agni 5 Missile, Agni Missile Test Fired Successfully, Odisha, 5, 000 Km Missile Firepower, DRDO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com