पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने सभी व्यापारिक संबंध तोड़ लिए हैं. पाकिस्तान के इस कदम पर कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं जानता हूं कि पाकिस्तान कुछ करने जा रहा है. कश्मीर का मसला हमारा आंतरिक मामला है. हमारे देश को अधिकार है कि वह कौन सा कानून अपने देश के लिए पास करे. संसद में चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान और यूएन का जिक्र कर हंगामा खड़ा कर दिया था. जिसका जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने दिया. अधीर रंजन चौधरी द्वारा संकल्प का विरोध किये जाने पर शाह ने पूछा था कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा नहीं मानती है? लेकिन हम इसके लिए जान भी देने को तैयार हैं. जम्मू कश्मीर का मतलब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) और अक्साई चिन से भी है क्योंकि इसमें दोनों समाहित हैं.
अब बीजेपी नेता राम माधव ने ट्वीट कर पूछा है कि 48 घंटे में आपका हृदय परिवर्तन हो गया.
Change of heart in 48 hours https://t.co/KCXxoE7912
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) August 8, 2019
अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले से कश्मीर को लेकर घोषणा करनी चाहिए. लेकिन उन्होंने सवाल उठाया कि जब कश्मीर अपना है तो यहां इतनी पाबंदियां क्यों लगाई गई हैं. अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रोके जाने और एडवाइजरी जारी करने पर भी उन्होंने सवाल उठाया. उनका कहना है कि जब पाकिस्तान से कोई जंग नहीं हो रही तो क्यों नहीं कश्मीर को सभी के लिए खोल दिया जाता.
#WATCH Adhir Ranjan Chowdhary, Congress leader in Lok Sabha: PM had announced from Red Fort that we'll take Kashmiris forward not with bullets but by embracing them, but today, the situation in Kashmir is similar to that of a concentration camp. pic.twitter.com/jzGnZ6sSWy
— ANI (@ANI) August 8, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा में कश्मीर संबंधी सकल्प पेश किए जाने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से पूछा था कि जम्मू कश्मीर देश का आंतरिक विषय है या द्विपक्षीय मामला, साथ ही कहा था कि 1948 से संयुक्त राष्ट्र राज्य संबंधी स्थिति की निगरानी कर रहा है. चौधरी ने जम्मू कश्मीर संबंधी संकल्प पेश किये जाने का विरोध करते हुए कहा था, ‘‘ आप कहते हैं कि जम्मू कश्मीर देश का आंतरिक विषय है. 1948 से संयुक्त राष्ट्र (यूएन) राज्य संबंधी स्थिति की निगरानी कर रहा है, यह बुनियादी प्रश्न है और सरकार को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. आप बतायें कि यह आंतरिक मामला है या द्विपक्षीय.''
VIDEO: लोकसभा में अपने ही सवाल में फंसी कांग्रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं