विज्ञापन
This Article is From May 20, 2020

इस्लामिक धर्मस्थलों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर याचिका पर वक्फ बोर्ड को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने पुणे की फरहा हुसैन शेख की याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर सरकार और बोर्ड के साथ अन्य पक्षकारों से जवाब मांगा

इस्लामिक धर्मस्थलों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर याचिका पर वक्फ बोर्ड को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामिक धर्मस्थलों मसलन मस्जिदों और दरगाहों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर दाखिल याचिका पर केंद्र सरकार और केंद्रीय वक्फ बोर्ड को नोटिस जारी किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने पुणे की फरहा हुसैन शेख की याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर सरकार और बोर्ड के साथ अन्य पक्षकारों से जवाब मांगा है.

याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि उनकी याचिका से मिलते जुलते मामले नौ जजों की संविधान पीठ के आगे लंबित हैं. चीफ जस्टिस की बेंच ने कहा कि आपका मामला संविधान पीठ नहीं सुनेगी. वो रेफरेंस का मैटर है. लिहाज़ा कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com