आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम पर एनजीटी का नोटिस

आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम पर एनजीटी का नोटिस

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली में डीएनडी से सटी यमुना के किनारे होने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल को लेकर एनजीटी ने दिल्ली सरकार, डीडीए और आर्ट ऑफ लिविंग को नोटिस भेजा है। इस समारोह में 35 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है। 

11 से 13 मार्च को होने वाले इस समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तो समापन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लेकिन यमुना के किनारे भव्य आयोजन के खिलाफ एक अर्जी नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल पहुंच गई है।

अब एनजीटी ने दिल्ली सरकार, डीडीए और आर्ट ऑफ लिविंग को नोटिस दिया है। साथ ही डीडीए को खुद से मुआयना करके 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। इस कार्यक्रम में श्रीलंका के राष्ट्रपति से लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधामंत्री यूसुफ रजा गीलानी भी शिरकत करने वाले हैं। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1000 एकड़ में होने वाले इस आयोजन में 25 हजार कलाकार शामिल होंगे। दरअसल, याचिकाकर्ता ने तब पर्यावरण को लेकर सवाल उठाए, जब बात यमुना के किनार के इस्तेमाल की हुई। अब आयोजन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है।