जब ‘नेताजी’ CM को डांट सकते हैं, तो अधिकारी को क्यों नहीं: अखिलेश यादव

जब ‘नेताजी’ CM को डांट सकते हैं, तो अधिकारी को क्यों नहीं: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को SP चीफ मुलायम सिंह यादव द्वारा राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को ‘डांटने’ में कोई ‘गलती’ नहीं दिखती। अखिलेश ने आज कहा, जब नेताजी सीएम को डांट सकते हैं तो ऑफिसर को क्यों नहीं डांट सकते।

अखिलेश ने सोमवार को फरूखाबाद में इस मामले पर पूछे जाने पर कहा, ‘जब नेताजी मुख्यमंत्री को डांट सकते हैं, तो अधिकारी को डांटने में कोई गलती नहीं है।’ राज्यपाल राम नाइक ने बहरहाल मामले को राजनीतिक करार देते हुए इस विवाद पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। नाइक ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा,‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा... यह राजनीतिक मुद्दा है। इस मामले में जो होना होगा, वह होगा।’’

यहां बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा उन्हें टेलिफोन पर कथित रूप से गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव इन दिनों विवाद में घिर गये हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ठाकुर ने इस संबंध में कथित रूप से एसपी मुखिया की तरफ से आए फोन पर हुई बातचीत का टेप मीडिया में जारी कर दिया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने ठाकुर पर गैर जिम्मेदाराना आचरण करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘ऐसा व्यवहार घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है... उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वरना इसका पुलिस बल पर बहुत खराब असर पड़ेगा।’