क्या बूस्टर डोज के लिए भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन, कैसे ले सकेंगे टीके की तीसरी खुराक? सरकार ने बताया

यह डोज हेल्थवर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के अन्य बीमारियों से ग्रसित बुजुर्गों को 10 जनवरी से लगाई जाएगी.

क्या बूस्टर डोज के लिए भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन, कैसे ले सकेंगे टीके की तीसरी खुराक? सरकार ने बताया

नई दिल्ली:

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि Covid-19 वैक्सीन के Precaution डोज लेने के लिए दोबारा से रजिस्ट्रेशन करना की जरूरत नहीं है. यह डोज हेल्थवर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के अन्य बीमारियों से ग्रसित बुजुर्गों को 10 जनवरी से लगाई जाएगी.  जिन्होंने पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं, वे सीधे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या फिर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर यह डोज ले सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'इस डोज के लिए शैड्यूल 8 जनवरी को पब्लिश कर दिए जाएंगे. ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी शुरू हो गई. सेंटर पर जाकर अप्वाइंटमेंट लेकर डोज 10 जनवरी से लगवा सकते हैं.'

कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से दुनिया में अब तक कुल 30 करोड लोग संक्रमित 

बता दें, केंद्र पहले ही कह चुका है कि COVID-19 वैक्सीन की Precaution डोज वही होगी, जो वैक्सीन पहले ली गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान नीति आयोग डॉ वीके पॉल ने कहा था, 'COVID-19 वैक्सीन की Precaution डोज वही वैक्सीन होगी जो पहले दी गई थी. जिन लोगों को कोवैक्सिन लगी थी, उन्हें कोवैक्सिन लगाई जाएगी, जिन्होंने पहली दो डोज कोविशील्ड लगाई थी, उन्हें कोविशील्ड ही लगाई जाएगी.'