
बेंगलुरु : बेंगलुरु शहर से तक़रीबन 100 किलोमीटर दूर मेकेदातू में कावेरी नदी के ऊपर चक डैम बनाने का काम एक महीने के अंदर शुरू करने की मांग को लेकर कन्नड़ संगठनों ने एक दिन का बंद बुलाया था।




तमिलनाडु के लोगों को आशंका है कि बांध बनने से कावेरी नदी का पानी उन्हें ठीक से नहीं मिलेगा। हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ये साफ़ किया है कि कावेरी वाटर डिस्प्यूट ट्रिब्यूनल के फैसले के मुताबिक हर साल 192 टीएमसी पानी हर हालत में तमिलनाडु को दिया जाएगा।
कर्नाटक सरकार बेहतर पेय जल प्रबंधन और हाइड्रो प्रोजेक्ट के ज़रिए बिजली उत्पादन के लिए इस बांध को बनवाना चाहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं