यह ख़बर 17 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तमिलनाडु : विजयकांत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

खास बातें

  • तमिलनाडु में तिरुंवेल्ली जिले की एक अदालत ने डीएमडीके नेता और टॉलीवुड के कलाकार विजयकांत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है।
चेन्नई:

तमिलनाडु में तिरुंवेल्ली जिले की एक अदालत ने डीएमडीके नेता और टॉलीवुड के कलाकार विजयकांत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है।

विजयकांत के खिलाफ मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में पिछले एक साल में 23 मामले दर्ज किए गए हैं। आज कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से उनके खिलाफ यह वारंट जारी किया गया है।

विजयकांत के वकील ने कहा कि चेन्नई में विधानसभा चुनावों की वजह से उनके मुवक्किल कोर्ट में निजी तौर पर उपस्थित नहीं हो पाए हैं। लेकिन, कोर्ट ने उनकी यह दलील स्वीकार नहीं की और वारंट जारी कर दिया। खास बात यह रही दोपहर तक विजयकांत चेन्नई में नहीं थे।

विजयकांत की पार्टी ने एआईएडीएमके के साथ मिलकर 2011 में विधानसभा चुनाव लड़ा था और 29 सीटों पर जीत हासिल की थी। बाद में जयललिता के साथ विचारों के मतभेद के कारण वह सरकार से बाहर हो गए और जयललिता सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने लगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनकी वकील जयाबालन ने एनडीटीवी के बताया कि इन सभी मामलों में कोई दम नहीं है और सारे के सारे राजनीति से प्रेरित हैं।