विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2013

तमिलनाडु : विजयकांत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

तमिलनाडु : विजयकांत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
चेन्नई: तमिलनाडु में तिरुंवेल्ली जिले की एक अदालत ने डीएमडीके नेता और टॉलीवुड के कलाकार विजयकांत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है।

विजयकांत के खिलाफ मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में पिछले एक साल में 23 मामले दर्ज किए गए हैं। आज कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से उनके खिलाफ यह वारंट जारी किया गया है।

विजयकांत के वकील ने कहा कि चेन्नई में विधानसभा चुनावों की वजह से उनके मुवक्किल कोर्ट में निजी तौर पर उपस्थित नहीं हो पाए हैं। लेकिन, कोर्ट ने उनकी यह दलील स्वीकार नहीं की और वारंट जारी कर दिया। खास बात यह रही दोपहर तक विजयकांत चेन्नई में नहीं थे।

विजयकांत की पार्टी ने एआईएडीएमके के साथ मिलकर 2011 में विधानसभा चुनाव लड़ा था और 29 सीटों पर जीत हासिल की थी। बाद में जयललिता के साथ विचारों के मतभेद के कारण वह सरकार से बाहर हो गए और जयललिता सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने लगे।

उनकी वकील जयाबालन ने एनडीटीवी के बताया कि इन सभी मामलों में कोई दम नहीं है और सारे के सारे राजनीति से प्रेरित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, जे जयललिता, विजयकांत, Vijaykanth, Tamil Nadu, J Jailalitha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com