नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली महिला से साइबर ठगी कर उसके खाते से एक लाख रुपये से अधिक की रकम निकाले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. थाना सेक्टर 49 के थाना प्रभारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसायटी में रहने वाले सज्जन गर्ग ने थाना सेक्टर 49 में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
शिकायत में उन्होंने कहा है कि साइबर ठगों ने उनकी पत्नी स्वाति को फोन किया. उन्होंने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और किसी तरह उनसे बैंक अकाउंट का OTP नंबर हासिल कर लिया.सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार साइबर ठगों ने स्वाति के खाते से 1,38,000 रुपये निकाल लिए. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं