विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2013

दिल्ली की महिला से बलात्कार, दो सिपाही सहित चार गिरफ्तार

दिल्ली की महिला से बलात्कार, दो सिपाही सहित चार गिरफ्तार
दिल्ली की महिला से नोएडा में रेप का मामला सामने आया है।
नोएडा: दिल्ली की एक महिला से दो सिपाहियों और उनके तीन दोस्तों ने सामूहिक बलात्कार किया और महिला के दोस्त से मारपीट की।

सिटी एसपी योगेश सिंह ने कहा कि पीएसी के दो सिपाहियों सहित चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। घटना शुक्रवार की है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस्तेमाल में लाई गई पीएसी की जीप को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पांचवें आरोपी की तलाश जारी है।

सिंह ने कहा कि 25 वर्षीय महिला शुक्रवार रात सेक्टर 105 के बी ब्लॉक में अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के साथ थी तभी पांचों जीप में सवार होकर वहां पहुंचे और महिला से बलात्कार किया एवं उसके दोस्त पर हमला किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने उसका मोबाइल फोन एवं एटीएम कार्ड छीन लिया जिसका इस्तेमाल उन्होंने जीप में तेल भराने में किया।

दिल्ली के पुराने शाहदरा इलाके की रहने वाली महिला ने शिकायत में कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने आई थी ।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘महिला ने कहा कि सात से आठ बजे रात के करीब पीएसी के दो सिपाहियों सहित पांच लोग उसके कमरे में घुसे, उसके दोस्त को पकड़ लिया और फिर उससे बलात्कार किया।’ सिटी एसपी ने कहा, ‘बलात्कार की सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें दो की पहचान पीएसी के मुख्य आरक्षक बंशी राम शर्मा और सिपाही सुभाष के रूप में हुई। अन्य आरोपी अरुण कुमार और बंटी एवं उसके दोस्त थे। जीतू फरार चल रहा है।’ उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए पीएसी के 49वें बटालियन के सर्किल अधिकारी की जीप को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि उन पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली की महिला से बलात्कार, सिपाही, नोएडा गैंगरेप, Woman Gang-rape, Rob, Two Constables Among 4 Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com