विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2011

फ्लैट खरीदार, किसान अपनी मांगों पर अड़े

अपनी मांगों को लेकर नोएडा एक्सटेंशन के फ्लैट खरीदार रविवार को फिर रैली निकालने की तैयारी में हैं। इनकी मांग है कि इन्हें पैसा नहीं फ्लैट चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा / नई दिल्ली: नोएडा एक्सटेंशन की टेंशन बढ़ती ही जा रही है। यहां फ्लैट खरीदने वाले ग्राहक काफी परेशान हैं। अपनी मांगों को लेकर फ्लैट खरीदार रविवार को एक बार फिर रैली निकालने की तैयारी में हैं। शनिवार को यहां करीब ढाई हजार खरीदारों ने नोएडा एक्सटेंशन बायर एसोसिएशन के बैनर तले रैली निकाली। इनकी मांग है कि इन्हें पैसा नहीं फ्लैट चाहिए। इन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि अथॉरिटी किसानों को ज्यादा मुआवजा देकर उन्हें फ्लैट दिलाए। ये खरीदार बिल्डरों के कहने पर यहां जमा हुए थे। इन सभी लोगों को बिल्डरों ने एसएमएस कर यहां इकट्ठा होने को कहा था। जमीन वापस लौटाने के आदेश आने के बाद से बिल्डर भी परेशान हैं। उधर, नोएडा में बिल्डरों को दी गई अपनी जमीन को वापस लेने के लिए आज 8 गांव के किसानों की महापंचायत हो रही है। पंचायत में किसान अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगे। नोएडा के सेक्टर 74 में किसानों का एक समूह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। इनकी मांग है कि इमरजेंसी धारा लगाकर उनसे जो जमीन ली गई है, वो उन्हें वापस दी जानी चाहिए। किसानों का कहना है कि इन्हें मुआवजा भी कम मिला है, साथ ही इन्हें विकास के लिए जो 5 फीसदी जमीन वापस दी जानी थी, वो भी नहीं दी गई है। इनका कहना है कि 5 अगस्त तक अगर इनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे कोर्ट जाएंगे। इन किसानों के धरने का आज चौथा दिन है। उधर, नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी गांव में आज फिर किसानों की जमीन का सर्वे होना है, लेकिन इसके लिए अधिकारी पहले किसानों से बात करेंगे। शनिवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी पता लगाना चाह रहे थे कि कितनी जमीन बिल्डरों के कब्जे में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जमीन लौटाने की ये प्रक्रिया शुरू ही हुई थी, लेकिन शनिवार को किसानों ने सर्वे करने आए अफसरों को यह कहकर वापस लौटा दिया कि पहले हमारी जमीन हमारे नाम करो। जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर शनिवार को कई गांवों में पंचायत भी हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा एक्सटेंशन, फ्लैट खरीदार, जमीन अधिग्रहण, बिल्डर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com