यह ख़बर 08 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

चुनावों के बाद मेरी किताब में किसी की दिलचस्पी नहीं रह जाती : संजय बारू

मुंबई:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार संजय बारू ने कहा कि उन्हें अपनी किताब आम चुनावों के पहले जारी करने की सलाह दी गई थी, क्योंकि बाद में इसका कोई महत्व नहीं रह जाता।

बारू ने अपनी किताब ‘दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जारी किए जाने के मौके पर कहा, मेरे कई मित्रों ने, जिनसे मैंने सलाह ली, मुझसे कहा कि चुनावों के बाद मनमोहन सिंह इतिहास बन जाएंगे। उसके बाद उनमें किसी की दिलचस्पी नहीं होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव का मानना था कि (गांधी) परिवार के आगे भी कांग्रेस में एक जीवन होना चाहिए और यह उनके खिलाफ रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बारू ने कहा, मैं समझता हूं कि नरसिंह राव का दिल्ली में एक स्मारक होना चाहिए। उनके खिलाफ प्रतिशोध था। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी 2004 में प्रधानमंत्री नहीं बनीं, क्योंकि कांग्रेस के सहयोगी दल कभी उन्हें स्वीकार नहीं करते। इसलिए उन्होंने मनमोहन सिंह को चुना।