विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2014

नीतीश कुमार ने देखी 'पीके', बोले, बिहार में टैक्स फ्री हो फिल्म

नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर

पटना:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आमिर खान की फिल्म पीके देखी। साल के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने अपने पूरे परिवार, अपने साथ काम कर रहे स्टाफ, बिहार सरकार में कुछ मंत्रियों, विधायकों और मीडिया वालों के साथ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री करने की अपील बिहार सरकार से की है।

नीतीश ने फिल्म के विरोध को तर्कविहीन बताया। उन्होंने फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को पहले फिल्म देखने की सलाह दी है। नीतीश इससे पहले आमिर की फिल्म थ्री इडियट्स भी देख चुके हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आज ही यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म के विरोध को नकार दिया और अपील की कि जो विरोध कर रहे हैं उन्हें पहले यह फिल्म देखनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, आमिर खान, पीके, Nitish Kumar, Aamir Khan, PK