विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

क्या नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लालू यादव को 'नाग' कहा...?

क्या नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लालू यादव को 'नाग' कहा...?
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर खुद की तुलना चंदन से की, जिस पर पेड़ से लिपटे सांपों के ज़हर का असर नहीं होता। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने ट्वीट में कहा कि मेरा एजेंडा सिर्फ बिहार का विकास है, और इसके बाद उन्होंने रहीम का एक दोहा लिखा, "जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग, चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग..."

 नीतीश कुमार के इस ट्वीट में 'भुजंग' शब्द, यानी नाग को पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव से जोड़कर देखा जा रहा है, जिनके साथ उन्होंने हाल ही में आगामी चुनाव के लिए, अनिच्छा से ही सही, गठबंधन किया है।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जयप्रकाश यादव ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार को एक-दूसरे से कोई समस्या नहीं है, ये दोनों भाइयों की तरह हैं। अपनी दोस्ती के बारे में इन दोनों ने कई बार बताया है। अब जहां एक तरफ नीतीश तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, वहीं लालू यादव इस बार चुनाव भी नहीं लड़ सकते, क्योंकि भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिए गए हैं।

नीतीश कुमार से अपनी साझीदारी की घोषणा से पहले और बाद में भी लालू यादव कई बार नीतीश के मुख्यमंत्रित्व को लेकर विरोध दर्ज कराते रहे हैं, लेकिन अब हाल में वह इस पर सहमत भी दिखे हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में भी लालू यादव नहीं गए थे, जबकि नीतीश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, ट्वीट, लालू यादव, जहर, Nitish Kumar, Tweet, Lalu Yadav, RJD, बिहार चुनाव, बिहार राजनीति, बिहार के मुख्यमंत्री