विज्ञापन
This Article is From May 12, 2020

नीतीश कुमार ने केंद्र को गिनाया पूर्व रेल मंत्री होने का तजुर्बा, ट्रेनें नहीं चलाने की बताई यह वजह...

दिल्ली और देश के अन्य भागों से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई है.

नीतीश कुमार ने केंद्र को गिनाया पूर्व रेल मंत्री होने का तजुर्बा, ट्रेनें नहीं चलाने की बताई यह वजह...
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिलहाल ट्रेनें चलाए जाने पर आपत्ति जताई है.
पटना:

मंगलवार से दिल्ली और देश के अन्य भागों से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई है. सोमवार को पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर अपना विरोध सार्वजनिक करते हुए यह तक कहा कि पूर्व रेल मंत्री होने के नाते रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से मेरा आग्रह है कि इस निर्णय पर पुनर्विचार करें.

हालांकि इसी बैठक में नीतीश कुमार ने अगले सात दिनों के अंदर बिहार के लिए अधिक से अधिक ट्रेनें भी चलाने का अनुरोध किया उसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि जितने भी प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं वो जल्द से जल्द अपने घर वापस लौटे. इसके बाद उनकी जांच की व्यवस्था की जाएगी. नीतीश कुमार ने जांच के लिए भी और अधिक सुविधा देने की मांग की. बिहार मुख्यमंत्री ने कहा कि वो चाहते हैं कि राज्य में कम से कम हर दिन 10 हज़ार व्यक्तियों की जांच होनी चाहिए और इसका कारण यह बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बिहार में जो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लोग आए हैं उनमें अब तक 185 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. 

नीतीश कुमार के समर्थकों का यह भी कहना है कि दिक़्क़त इस बात को लेकर भी है कि अगर आप राजधानी से आने वाले और जाने वाले यात्रियों को घर जाने की सुविधा देते हैं और श्रमिक विशेष ट्रेनों से आने वाले लोगों को क्वॉरंटीन में रखते हैं तो कहीं न कहीं जनता के बीच सरकार की छवि अमीर और गरीबों के प्रति भेदभाव वाली बनती है. जो कि नीतीश नहीं चाहते हैं. चुनावी साल में वो बैठे बैठाए विपक्ष को कोई ऐसा मुद्दा भी नहीं देंगे. दरअसल, जो मजदूर विशेष ट्रेनों से लौट कर आ रहे हैं वे पहले से नौकरी जाने से काफ़ी परेशान हैं. साथ ही उनको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है.

पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार: झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा! यूट्यूब देखकर किया किशोर के पथरी का ऑपरेशन, मौत
नीतीश कुमार ने केंद्र को गिनाया पूर्व रेल मंत्री होने का तजुर्बा, ट्रेनें नहीं चलाने की बताई यह वजह...
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Next Article
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com