विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

भारतीय सेना के चार 'निशांत' यूएवी में से आखिरी भी पोखरण में क्रैस

भारतीय सेना के चार 'निशांत' यूएवी में से आखिरी भी पोखरण में क्रैस
यह यूएवी साल 2011 में शामिल किए गए इस तरह के चार यूएवी में आखिरी था
नई दिल्ली: देश में विकसित भारतीय सेना का एक मानवरहित हवाई यान (यूएवी) राजस्थान में पोखरण के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिछले 15 दिन में हुई यह इस तरह की दूसरी घटना है।

सेना सूत्रों ने कहा कि यूएवी राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह 2011 में शामिल किए गए इस तरह के चार यूएवी में आखिरी था।

इससे पहले बीते चार नवंबर को इसी इलाके में एक और यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। सूत्रों ने कहा, 'आज की दुर्घटना किसी तकनीकी खामी के कारण हुई।' सूत्रों के अनुसार सेना के और निशांत यूएवी ना खरीदने के फैसले के साथ निशांत यूएवी कार्यक्रम अब मृतप्राय हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय सेना, मानवरहित हवाई यान, यूएवी, राजस्थान, पोखरण, Nishant, UAV Programme, Pokhran, Indian Army, Unmanned Aerial Vehicle, UAV Crashes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com