विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2021

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की बातचीत कल

पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को लेकर भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच होगी बातचीत, वार्ता चुशूल के दूसरी तरफ चीन के मोलडो में होगी

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की बातचीत कल
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में जारी तनाव को लेकर भारत (India) और चीन (China) के बीच कोर कमांडर स्तर की 9 वें दौर की बातचीत चुशूल के दूसरी तरफ चीन के मोलडो में रविवार को सुबह 9.30 बजे से होगी. इस वार्ता को लेकर दोनों देशों के बीच कोशिशें चल रही थीं. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि भारत और चीन ने जल्द ही वरिष्ठ कमांडर-स्तर की बैठक के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है और दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य माध्यमों से करीबी संपर्क बनाए हुए हैं.

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लगभग आठ महीनों से सीमा पर गतिरोध बना हुआ है. राजनयिक और सैन्य वार्ता के कई दौर हो चुके हैं लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कहा था कि ‘‘दोनों पक्षों ने जल्द ही वरिष्ठ कमांडर स्तर की बैठक के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है और हम इस संबंध में राजनयिक और सैन्य माध्यमों से करीबी संपर्क में हैं.''

दोनों पक्षों के बीच सैन्य वार्ता के आठवें और अंतिम दौर की बातचीत छह नवम्बर को हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने टकराव वाले सभी बिंदुओं से सैनिकों की वापसी पर व्यापक बातचीत की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com