विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2014

असम में बस हादसे में नौ लोगोें की मौत, 24 घायल

असम में बस हादसे में नौ लोगोें की मौत, 24 घायल
गुवाहाटी:

असम के नगांव जिले के उलुआनी में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार पांच महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अरविंद कालिता ने बताया कि दुर्घटना देर रात डेढ़ बजे के करीब हुई। बस यात्रियों को लेकर लखीमपुर जिले से गुवाहाटी को जा रही थी, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़नी थी।

बस पहले एक छोटे से पुल की रेलिंग से टकराई और बाद में खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि बस चालक समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला की गंभीर चोट के चलते अस्पताल में मौत हो गई।

घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कालिता ने कहा कि पांच गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गौहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। बस में कुल 35 यात्री सवार थे।

कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि उनमें से कुछ लोग नगांव और जाखलबंधा शहरों के बीच फंसे रहे, क्योंकि राज्य सरकार के आपदा वाहनों में आगे जाने के लिए और डीजल नहीं था। उन्होंने कहा कि वे इलाज के लिए चार घंटे बाद ही नगांव पहुंच सके, जब डीजल लाकर वाहन में भरा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम बस हादसा, लखीमपुर, गुवाहाटी, Assam Bus Accident, Nagaon, Lakhimpur, Guwahati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com