विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2021

आतंकी फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, जम्मू-कश्मीर में 40 जगहों पर छापे

जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के मामले में NIA ने कार्रवाई तेज कर दी है. एनआईए रविवार को टेरर फंडिंग के एक मामले में जम्मू-कश्मीर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है.

आतंकी फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, जम्मू-कश्मीर में 40 जगहों पर छापे
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग (Terror Funding) के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने कार्रवाई तेज कर दी है. एनआईए रविवार को टेरर फंडिंग के एक मामले में जम्मू-कश्मीर में 14 जिलों में 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में अनंतनाग में रेड की गई है. बता दें कि एनआईए समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के मददगारों के खिलाफ अभियान तेज रखा है. जुलाई के महीने के अंत में भी कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान, एक आतंकी को भी गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए ने आतंकवाद संबंधी दो मामलों के सिलसिले में 31 जुलाई को जम्मू कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी और लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, इस्तेमाल की गई गोलियों के खोखे, पथराव के दौरान इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक फेस मास्क और हाथ से लिखी जिहादी सामग्री सहित डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए.

एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर एलईएम से संबंधित मामले के संबंध में शोपियां, अनंतनाग और जम्मू जिलों में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद एक आरोपी व्यक्ति - बटिंगू (अनंतनाग) निवासी इरफान अहमद डार को गिरफ्तार किया गया.

एनआईए ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में शामिल था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com