विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

वायु प्रदूषण पर एनजीटी सख्‍त, बॉर्डर पर ट्रकों की चेकिंग आज रात से शुरू

वायु प्रदूषण पर एनजीटी सख्‍त, बॉर्डर पर ट्रकों की चेकिंग आज रात से शुरू
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, एमसीडी और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से कहा है कि वह आज शाम दिल्ली के बॉर्डरों पर जाकर चेकिंग अभियान शुरू करे।

एनजीटी ने अपने आदेश में कहा है कि बाहर से आने वाले ट्रक और कमर्शियल व्हीकल्स को शाम पांच बजे से लेकर सुबह सात बजे तक चेक किया जाए। इस चेकिंग के आधार पर प्रदूषण, वजन, और फिटनेस चेकिंग रिपोर्ट बनाएं और रिपोर्ट एक दिन बाद 22 जुलाई को एनजीटी को सौंपे, ताक़ि ये साफ़ हो सके की बाहर से आने वाली गाड़ियों से दिल्ली में कितना प्रदूषण फैल रहा है।

एनजीटी ने कहा है कि चेकिंग के वक़्त पुलिस का एसीपी रैंक का ऑफिसर और दिल्ली पुलिस के प्रवर्तन विभाग के डिप्‍टी कमिश्‍नर रैंक का ऑफिसर मौके पर मौजूद हो। एनजीटी ने कहा है की ईंधन, फिटनेस, ओवरलोडिंग पर रिपोर्ट दी जाए। ये चेकिग प्वाइंट बहादुरगढ़,गाजियाबाद और सोनीपत हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, एनजीटी, वायु प्रदूषण, ट्रक प्रदूषण, दिल्‍ली प्रदूषण, दिल्‍ली पुलिस, दिल्‍ली सरकार, एमसीडी, दिल्‍ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, दिल्‍ली के बॉर्डर, National Green Tribunal, NGT, NGT On Air Pollution, Trucks, Delhi Pollution, Delhi Pollution Control Com