विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2020

नए एयर डिफेंस कमान से जुड़ी घोषणा अक्टूबर तक : सूत्र

रक्षा मंत्रालय तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य के व्यापक सिद्धांत के तहत नई वायु रक्षा कमान की स्थापना के संदर्भ में अक्टूबर में घोषणा कर सकता है. इस मामले से जुड़े लोगों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

नए एयर डिफेंस कमान से जुड़ी घोषणा अक्टूबर तक : सूत्र
New air defence command के गठन के लिए एक साल से काम चल रहा था.
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य के व्यापक सिद्धांत के तहत नई वायु रक्षा कमान की स्थापना के संदर्भ में अक्टूबर में घोषणा कर सकता है. इस मामले से जुड़े लोगों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.  उन्होंने कहा कि नयी वायु रक्षा कमान भारतीय सेना की मिसाइलों जैसी कुछ परिसंपत्तियों को संभालेगी.  तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौ सेना) के बीच जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए नयी वायु रक्षा कमान की रूपरेखा तैयार करने के लिए इस साल एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था. 

यह पहल सभी मौजूदा सैन्य कमानों को भविष्य की सभी सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने में मदद के लिए नये सिरे से डिजाइन करने के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के कार्यक्षेत्र का हिस्सा है.  समझा जाता है कि वायु रक्षा कमान वायुसेना की पश्चिमी कमान के तहत, (जिसका मुख्यालय दिल्ली में है) या मध्य कमान (जिसका मुख्यालय प्रयागराज में है) के तहत किसी क्षेत्र में स्थापित की जा सकती है. 

आपको बता दें कि इस कमान की जरूरत कई सालों से बताई जा रही थी. सेना में सीडीएस की नियुक्ति ही तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बनाने के लिए की गई थी. यह नई कमान सेना के आधुनिकीकरण का भी हिस्सा है. हाल ही में चीन और पाकिस्तान की ओर से बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए भारतीय सेना के लिए यह काफी अहम होगा. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
New Air Defence Command, नई वायु रक्षा कमान, CDS Bipin Rawat