विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

पीएम ओली की भारत यात्रा के विरोध में पीएम मोदी के आवास की ओर बढ़ रहे 21 मधेसी हिरासत में

पीएम ओली की भारत यात्रा के विरोध में पीएम मोदी के आवास की ओर बढ़ रहे 21 मधेसी हिरासत में
नेपाल के पीएम केपी ओली भारत की 6 दिन की यात्रा पर हैं (फोटो : PTI)
नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली की भारत यात्रा पर विरोध जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर जाने की कोशिश कर रहे 21 मधेसियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी लोग मधेसी हैं। इन लोगों को आज सुबह तब हिरासत में लिया गया जब वे प्रधानमंत्री आवास जा रहे थे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले दौरे में ओली कल छह दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। अपने इस प्रवास में वह भारतीय नेतृत्व के साथ गहन बातचीत करेंगे जो खासतौर पर हिमालयी देश के नए संविधान से जुड़े मुद्दों के कारण प्रभावित हो रहे संबंधों में सुधार पर केंद्रित होगी।

समझा जाता है कि भारत नेपाल से संविधान को अधिक समावेशी बनाने का ‘‘अधूरा काम’’ पूरा करने के लिए कहेगा ताकि मधेसी समुदाय की चिंताओं का समाधान हो सके। इस समुदाय के भारतीयों के साथ करीबी पारिवारिक एवं सांस्कृतिक रिश्ते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केपी शर्मा ओली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेपाल के प्रधानमंत्री, रेसकोर्स रोड, मधेसी, K P Sharma Oli, Prime Minister Narendra Modi, Nepal Prime Minister, Race Course Road, PM Modi, Madhesi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com