Mumbai:
रविवार को मुंबई में भ्रष्टाचार के खिलाफ एनडीए रैली कर रही है। रैली को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे। रैली में सुषमा स्वराज के भी शामिल होने की संभावना है। रैली शाम छह बजे बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में होनी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले एक महीने में एनडीए की ये तीसरी रैली होगी। इससे पहले एनडीए दिसंबर में दिल्ली में और 9 जनवरी को गुवाहाटी में रैली कर चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एनडीए, राजग, रैली, भ्रष्टाचार, मुंबई